नरेश पटेल पर कांग्रेस कश्मकश में क्यों? हार्दिक बिफरे
टीम इंस्टेंटखबर
गुजरात पाटीदार समाज के बड़े नाम नरेश पटेल को लेकर अभी तक कांग्रेस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. यही वजह है कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपने ही पार्टी से खफा हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज के नेता नरेश पटेल के बारे में कोई निर्णय नहीं लेकर कांग्रेस पाटीदार समाज का अपमान कर रही है.
हार्दिक की नाराज़गी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गुजरात कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष का मतलब शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी करवाने के बराबर बता दिया. हार्दिक ने आरोप लगाया कि पार्टी में बड़े नेताओं की गुटबंदी के कारण हमें भी बराबर अपमानित किया जाता है. वहीँ उन्होंने असेंबली चुनाव में वीरमगाम चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया है.
हार्दिक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं बल्कि ताकत के साथ गुजरात के लोगों की सेवा करना भी है. तीन साल पहले झूठे मामले में मुझे दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है. मैं दिल से न्यायपालिका को धन्यवाद देता हूं.