कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल पर लगी WHO की मुहर
टीम इंस्टेंटखबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने भारत बायोटेक की कोरोना टीके कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है. जानकारी के मुताबिक तकनीकी समूह की ओर से यह सिफारिश सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए की गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीनको अब तक मंजूरी नहीं मिली थी. हालांकि यह मामला लंबे समय से लंबित था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि केवल 18 से ऊपर के बच्चों के लिए स्वीकृति को आवेदन किया गया था.
वैश्विक संगठन की ओर से कोवैक्सीन को मंजूरी दिए जाने में हो रही देरी को लेकर पिछले महीने अक्टूबर में बड़ा बयान सामने आया था जिसमें WHO का कहना था कि अभी उसे भारत बायोटेक से कोवैक्सीन को लेकर और जानकारी की जरूरत है, ताकि वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने से पहले उसका अच्छी तरह मूल्यांकन किया जा सके.
भारत बायोटेक को काफी लंबे वक्त से कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलने का इंतजार था. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को कोवैक्सीन से जुड़ा डेटा संगठन को सौंप दिया था.