बिजली संकट के लिए ज़िम्मेदार कौन? नेहरू जी या फिर जनता, राहुल का मोदी सरकार से सवाल
टीम इंस्टेंटखबर
देश के कई इलाकों में कोयले की कमी से बिजली कटौती शुरू हो चुकी है. फिलहाल सरकार के पास इस संकट का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए बिजली कटौती का मुद्दा उठाया. बिजली संकट का जिक्र कर उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था. मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?”
राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया है. ये वीडियो 2015 का है. जिसमें पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि, 2022 जब देश की आजादी के 75 साल होंगे तो दूर-सुदूर गांव रहने वाले लोगों को बिजली मुहैया करा देंगे. इसके बाद 2017 के दूसरे वीडियो क्लिप में पीएम मोदी कह रहे हैं कि देश बिजली संकट को पीछे छोड़कर अब बिजली सरप्लस हो रहा है.