लद्दाख में जवानों को निहत्था भेजने का जिम्मेदार कौन? राहुल ने उठाया सवाल
नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चल रहे संघर्ष पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुरुआत से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। गलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद राहुल गांधी के हमले और तेज हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।
वीडियो जारी कर किया सवाल
कांग्रेस नेता ने आज एक वीडियो जारी कर सवाल किया है कि लद्दाख में हमारे वीरों को निहत्था खतरे में भेजने के लिए कौन जिम्मेदार है? हालांकि राहुल गांधी के इस सवाल पर भाजपा ने पलटवार करते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा का कहना है कि इस समय राहुल गांधी को देश को गुमराह करने की राजनीति से बाज आना चाहिए।
लद्दाख पर कल भी किये थे सवाल
दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि शहीद हुए वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’ बता दें कि राहुल ने कल भी ट्वीट कर पूछा था कि लद्दाख सीमा पर क्या चल रहा है इसके बारे में केंद्र को बताना चाहिए।