विराट को किसने दी RCB छोड़ DC से जुड़ने की सलाह?
आईपीएल 2023 में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में विराट ने 101 रन की शतकीय पारी भी खेली थी, लेकिन गेंदबाज लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे. इस हार के साथ ही आरसीबी का इस सीजन का सफर खत्म हो गया। इसी बीच इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट कोहली को एक सलाह दी है।
आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा कि विराट के कैपिटल सिटी जाने का समय आ गया है। उन्होंने इसके साथ हैशटैग IPL भी लगाया है। विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो दिल्ली की टीम के पास कोहली को खरीदने का मौका था, लेकिन तब फ्रेंचाइजी चूक गई। इसके बाद विराट कोहली को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा।
विराट कोहली ने इस सीजन में बल्ले से कमाल किया है। उन्होंने 14 मैचों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.82 का था। विराट ने इस सीजन में 2 शतक और 6 फिफ्टी लगाई है।
भले ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को खिताब न दिलाया हो, लेकिन उन्होंने इस लीग में बल्ले से कमाल किया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 237 मैचों में 37.25 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले।