व्हाइट हाउस ने माना, तालिबान के हाथों लगे बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियार
व्हाइट हाउस ने इस बात को खुले आम स्वीकार किया है कि अमरीकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान ने बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियारों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने स्वीकार किया है कि काफ़ी मात्रा में अमरीकी हथियार, अब तालिबान के हाथों में हैं, इसमें वह हथियार भी शामिल हैं, जो अफ़ग़ान सेना के लिए थे।
मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुलिवन ने कहाः हमारे पास स्पष्ट रूप से पूरी जानकारी नहीं है कि यह सभी हथियार कहां गए, लेकिन निश्चित रूप से इसका एक बड़ा हिस्सा तालिबान के हाथ लग गया है।
इस बीच, अफ़ग़ानिस्तान पर निंयत्रण के बाद, काबुल में तालिबान नेताओं ने अपनी पहली प्रेस क्रांफ़्रेंस में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने के साथ ही आम माफ़ी का एलान किया है।
मंगलवार को तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दुनिया को यह बताने का प्रयास किया कि तालिबान अब बदल चुके हैं और वह देश में शांति व सुरक्षा के साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं।