आखिर कब पकड़ा जायेगा लखनऊ में आज़ाद घूम रहा तेंदुआ
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा के जानकीपुरम और आसपास के में पिछले तीन दिनों से तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग की कई कोशिशों के बाद भी तेंदुआ आज़ाद घूम रहा है, सवाल यही है कि आखिर कब पकड़ा जायेगा तेंदुआ, कब दूर होगी दहशत।
24 दिसम्बर को जानकीपुरम के सेक्टर एच में पहली बार स्पॉट किया गया तेंदुआ अब 15 लोगों पर हमला कर चूका है जिनेमिन आम जनता, वन विभाग के कर्मचारी और एक जांबाज़ पत्रकार भी शामिल है.
हालांकि इलाके के लोगों को तेंदुए के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और चिड़ियाघर स्टाफ की टीमो ने पूरे इलाके में डेरा डाला हुआ है। अधिकारी जाल लगाकर कर रहे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन बीते 3 दिनों से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ अब तक उनकी गिरफ्त में नही आ सका है। यह तेंदुआ बीते तीन दिनों में गलियों व घरों में घुसकर तकरीबन 15 लोगो को घायल कर चूका है और अब यह आदमखोर तेंदुआ रेस्क्यू टीमो के लिए रहस्य बन गया है।
वन प्रशासन के अफसरों और रेस्क्यू टीम के स्टाफ ने लोगो से घरों में रहने व तेंदुआ दिखते ही अधिकारियों को सूचना देने की अपील की है। अभिभावकों से बच्चो को घर मे रखने की अपील की गई है। रेस्क्यू टीम को कई जगह तेंदुए की चहलकदमी के निशान मिले हैं, कई सीसीटीवी कैमरों में भी वह कैद हुआ है। इलाके में लोग लाठी डंडे से लैस हो कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। तेंदुए के खौफ लोगों में इस कदर बढ़ा हुआ है कि पूरी रात इलाके के लोग डर से सो नहीं पा रहे हैं। अब सवाल यह बना हुआ है कि लोगो के लिए आतंक बना तेंदुआ आखिर कब पकड़ा जाएगा?