भगवा हिजाब में जब महिला ज्ञानव्यापी मस्जिद के बाहर पढ़ने लगी नमाज़
टीम इंस्टेंटखबर
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भगवा हिजाब ओढ़े एक महिला सड़क पर ही नमाज पढ़ने बैठ गई. महिला ने बैरिकेडिंग के बाहर ही सड़क पर नमाज पढ़ी . पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके सपने में बाबा फरीद आये थे और उन्होंने उसको ज्ञानवापी जाने को कहा था, इसीलिए वह यहां आई थी. महिला को इस तरह बीच सड़क नमाज़ पढता देख वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी, पुलिस भी उसके इर्द गिर्द जमा हो गयी, आज जुमा था और मस्जिद के सर्वे से पुलिस पहले से ही काफी अलर्ट थी.
दरअसल वाराणसी के चौक पुलिस ने बताया कि दोपहर में काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने अचानक एक महिला सड़क पर नमाज पढ़ने लगी. जिसको देखकर महिला उप निरीक्षक और सिपाहियों ने उसे हिरासत में लेकर उसका बयान लिया.
पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही है. पूछताछ में वह अपना पता कभी फरीदपुर तो कभी बरेली बताती रही. बाद में असली पहचान सामने आई. महिला की पहचान जैतपुरा की आयशा बीबी के रूप में हुई है.
वहीं पुलिस को उसके बैग में से मानसिक चिकित्सालय और कबीरचौरा अस्पताल में चल रहे इलाज के पर्चे मिले हैं. इसमें कुछ देवी देवताओं के चित्र भी मिले हैं. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसको सपने में बाबा फरीद आये थे और उन्होंने ज्ञानवापी जाने को कहा था, इसीलिए वह यहां आई थी.