जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?
कानपुर शूटआउट पर राहुल-प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और आठ पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जबकि दो अपराधी भी इस दौरान मारे गए। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही साथ मरने वाले पुलिसकर्मियों के लिए संवेदना व्यक्त की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं।’
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।’