Bihar politics: PK का आया नाम तो तेजस्वी ने पूछा Who is he?
टीम इंस्टेंटखबर
बिहार की राजनीती में इन दिनों प्रशांत किशोर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. PK अपने ताज़ा बयान से मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों के निशाने पर आ गए हैं. नितीश कुमार के जवाब के बाद अब तेजस्वी ने भी उनके बयान को फ़ालतू बताया है.
तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर के बयान का कोई मतलब ही नहीं है. उस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए. उनके बयान का कोई आधार नहीं है. वो कहां से आए हैं, कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. Who is he? उनका राज्य की राजनीति में अब तक कोई महत्व रहा ही नहीं है. बेवजह उन्हें अहमियत दी जा रही है.”
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएए लागू करने को लेकर दिए गए बयान पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का कोई अर्थ नहीं है. उनकी पार्टी ने संसद में बिल का समर्थन किया था. ऐसे में अब वो क्या बोलते हैं, उससे क्या फर्क पड़ता है.
तेजस्वी ने कहा, ” सीएए-एनआरसी को लेकर हमार स्टैंड शुरुआत से ही स्पष्ट रहा है. हमने संसद में भी इसका विरोध किया है. मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में ये बिहार में लागू होने वाला है. विपक्ष की सभी पार्टियों के नेता एक जुट होकर इस मुद्दे के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. जेडीयू ने तो कानून का संसद में समर्थन किया है. ऐसे में जब समर्थन में मत दिया है तो बयान का क्या मतलब है.