पेट्रोल-एलपीजी पर सवाल पूछा तो रामदेव ने पत्रकार को धमकाया
टीम इंस्टेंटखबर
पतंजलि कंपनी के प्रमोटर रामदेव, जिन्हें लोग योग गुरु, बाबा या स्वामी के नाम से बुलाते हैं आज एक पत्रकार को खुले आम धमकी दे दी कि आगे से ऐसे सवाल पूछेगा तो ठीक नहीं होगा। इस बाईट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में पत्रकार रामदेव को याद दिला रहा है कि आपने लोगों से पूछा था कि 40 रूपये लीटर पेट्रोल और 300 रूपये गैस सिलेंडर वाली सरकार चाहिए कि नहीं। पत्रकार के सवाल पर पहले तो रामदेव टालने की कोशिश करते हैं मगर जब पत्रकार कई बार सवाल को दोहराता है तो रामदेव कहते हैं कि हां कहा था, क्या कर लेगा तू, अब आगे से ऐसा सवाल किया तो ठीक नहीं होगा।
दरअसल पत्रकार पेट्रोल डीज़ल और गैस सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों पर रामदेव के उस पुराने बयान के समर्थन में दिए थे जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी और पेट्रोल 72 रूपये और एलपीजी का मिल रहा था 400+. उस वक्त मोदी समेत पूरी भाजपा आसमान सर पर उठाये हुए थी. रामदेव भी भाजपा के समर्थन में बयान देते रहते थे. आज जब पेट्रोल 100 के पार और एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार हो गया है तो पुराने बयानों से रामदेव और भाजपा के नेता पल्ला झाड़ते फिर रहे हैं और उलटे सवाल पूछने वालों को धमकी दे रहे हैं.