फोन की बैटरी खत्म होने पर भी पढ़ सकेंगे WhatsApp चैट
टेक गुरु मोंटू
व्हाट्सऐप एक लिमिटेड पब्लिक बीटा टेस्ट को शुरू कर रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म पर मल्टी डिवाइस सपोर्ट आएगा. इसकी मदद से यूजर्स एक साथ अपने फोन और चार दूसरे डिवाइसेज पर सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. व्हाट्सऐप ने कहा कि यूजर्स दूसरे डिवाइसेज पर मैसेज को उस समय भी पढ़ सकेंगे, अगर उनकी फोन की बैटरी खत्म हो चुकी है. यह मौजूदा सेटअप से अलग होगा, जिसमें फोन दूसरे डिवाइसेज पर कनेक्टिविटी के लिए प्राइमेरी डिवाइस होता है.
वर्तमान में, एक अकाउंट नंबर से लिंक व्हाट्सऐप केवल फोन पर ही काम करता है. यूजर्स के पास इसे डेस्कटॉप पर एक्सेस करने के लिए व्हाट्सऐप वेब का विकल्प होता है. लेकिन इसके लिए वह फोन के कनेक्शन पर निर्भर होता है. नए पब्लिक बीटा के साथ, यह सब बदल जाएगा. फेसबुक इंजीनियरिंग वेबसाइट पर, कंपनी ने कहा कि नए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट में, हर डिवाइस आपके व्हाट्सऐप से स्वतंत्र तौर पर कनेक्ट करेगा, जिसमें एंड टू एंड इनक्रिप्शन के जरिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी का समान स्तर बरकरार रहेगा.
व्हाट्सऐप ने एंड टू एंड इनक्रिप्शन बनाए रखने के लिए नई तकनीकों को विकसित किया है. डेटा जैसे कॉन्टैक्ट नेम, चैट आर्काइव, स्टार्ड मैसेज सभी डिवाइसेज में सिंक रहेंगे. पोस्ट के मुताबिक, कंपनी को इसे इनेबल करने के लिए व्हाट्सऐप के आर्किटेक्चर और डिजाइन पर दोबारा विचार करना पड़ा.
फीचर को अभी व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन के लिए शुरू नहीं किया गया है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आप अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकें. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसकी योजना मौजूदा बीटा प्रोग्राम से यूजर्स के छोटे समूह के साथ इस अनुभव को टेस्ट करने की है. इसमें आगे कहा गया है कि वे परफॉर्मेंस का बेहतर इस्तेमाल और बड़े स्तर पर इसे शुरू करने से पहले कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ेंगे. यह साफ नहीं है कि क्या सभी एंड्रॉयड और iOS बीटा यूजर्स को फीचर मिलेगा या नहीं.