जनता आपके खिलाफ जासूसी करके क्या करेंगे, अखिलेश का भाजपा पर हमला
लखनऊ:
नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्म स्थल सैफई में उनके सम्मान में एक स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि एप्पल कंपनी से मेरे पास मेल आया है, जिससे पता चला कि मेरे एप्पल फोन को हैक किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पहले जो सरकार थी, उस सरकार में भी हमारे पूरे परिवार के फोन की जासूसी कराई थी और वो सरकार चली गई, अब ये सरकार भी जाने वाली है। उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख की बात है कि इस तरह का काम किया जा रहा है। मेरे फोन पर एक मैसेज आया, जिससे मुझे जानकारी हुई कि राज्य की एजेंसी मोबाइल में जासूसी कर रही है’। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरी जनता आपके खिलाफ है तो जासूसी करके क्या करेंगे। अब जासूसी करने से कुछ नहीं होने वाला हैं, जब जनता ही आपके साथ नहीं है।”
अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी को सैफई से बहुत लगाव था। वे वहां पैदा हुए खेले-कूदे, पढ़े-लिखे, संघर्ष किया और राजनीति में ऊंचाईयों तक पहुंचे। हम लोग सैफई में नेताजी की याद में स्मारक बना रहे है। इसका शिलान्यास नेताजी के जन्मदिन 22 नवम्बर 2023 को किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ समाजवादी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि नेताजी का स्मारक जल्द से जल्द 2027 के पहले बनकर तैयार हो जाए। इस अवसर पर स्मारक निर्माण को लेकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी किया गया।
भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को प्लास्टिक से ढक रखा था। मैं सिर्फ इस बार नहीं बल्कि जब-जब सरकार गेट बन्द करेंगी, तब-तब गेट फांद कर जाऊंगा। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर फोन की जासूसी करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर लखनऊ में जेपीएनआईसी (JPNIC) पर जोरदार हंगामा हुआ था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे लेकिन इसके ठीक पहले ही LDA ने JPNIC के मेन गेट पर ताला लगा दिया था, इससे आक्रोशित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का मेन गेट फांदकर अंदर गए थे, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई थी। कुछ समय बीतने के बाद आज यानी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को प्लास्टिक से ढक रखा था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सिर्फ इस बार गेट नहीं फांदा नहीं बल्कि जब-जब सरकार गेट बन्द करेंगी, तब-तब ऐसे ही गेट फांद कर जाऊंगा।