टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में बीजेपी के शासन तले वीकेंड और वीक डेज के बीच का फ़र्क़ खत्म हो गया है. ये बात उन्होंने अखबार की एक खबर शेयर करते हुए कही, जिसमें कहा गया है कि 4000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं.

राहुल गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया. जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार.’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1436915247852531713

एक दिन पहले राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने 70 साल में बनाया था. कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया गया था, लेकिन मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले के समय सवाल तक नहीं किया.