वाशिंगटन:
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला बोला था, जिसके बाद इजरायल ने ऑपरेशन शुरू किया और जंग अभी तक लड़ी जा रही है. इस जंग में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इस बीच अमेरिका सहित दुनिया भर के कई मुल्क इजरायल के समर्थन में हैं तो वहीं अरब और मुस्लिम देश फिलिस्तीन का साथ देते हुए हमास की कार्रवाई को जायज बताते हुए चुप हैं. अब इस जंग को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराम ओबामा का बड़ा बयान सामने आया है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एकबार फिर इजरायल-हमास जंग की कड़ी निंदा की है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि आपको असहनीय कब्जे पर भी गौर करना होगा. बराक ओबामा ने कहा है कि यह संघर्ष सदियों पुराना है जो अब सामने है.ओबामा ने न केवल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की निंदा की बल्कि उन्होंने फलस्तीन में नागरिकों की पीड़ा के बारे में बात की.

ओबामा ने अपने बयान में कहा, “हमास ने जो किया वह भयावह था और उसको जस्टफाइ नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह भी सच है कि जो फलस्तीनियों के साथ हो रहा है वह भी असहनीय है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “यह भी सच है कि यहूदी लोगों का एक इतिहास है जिसे तब तक खारिज किया जा सकता है जब तक कि आपके बड़े यहूदी विरोधी भावना के पागलपन के बारे में कहानियां न बताएं और जो सच है वह यह है कि अभी इस जंग में जो लोग मारे जा रहे हैं , वह ऐसे लोग हैं, जिनका हमास के कृत्य से कोई लेना-देना नहीं है.”