वेस्टर्न डिजिटल ने पेश की सैनडिस्क मोबाइल पेन ड्राइव की नयी आकर्षक कलरफुल रेंज
तौक़ीर सिद्दीक़ी
वेस्टर्न डिजिटल ने आज लखनऊ में सैनडिस्क मोबाइल पेन ड्राइव की नयी आकर्षक रेंज पेश की. पेन ड्राइव की ये नयी रेंज कंस्यूमर्स की स्टोरेज ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गयी है. कंपनी द्वारा पेश की ये नई रेंज येलो, ऑरेंज, नेवी ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और कई अन्य रंगों में है जिसकी कीमतें 619 रूपये से शुरू होती हैं।
लांच के इस मौके पर वेस्टर्न डिजिटल के सीनियर डायरेक्टर सेल्स खालिद वानी ने यूपी को एक बड़ा बाज़ार बताते हुए कहा कि आज स्मार्टफोन सबकी ज़रुरत बन गया है जिसने लोगों को कंटेंट क्रिएटर में बदल दिया है. जैसे जैसे कंटेंट का क्रिएशन बढ़ रहा है स्टोरेज की खपत भी बढ़ रही है और साथ ही इस बात की ज़रुरत भी बढ़ रही है कि निर्बाध स्टोरेज कैसे बरकरार रहे है. स्मार्ट फोन्स की इंटरनल मेमोरी की भी एक सीमा होती, कोई भी अपने कंटेंट को, फोटोज को और डाक्यूमेंट्स को डिलीट नहीं करना चाहता। गूगल ने भी स्टोरेज कपैसिटी पर लगाम लगा दी है ऐसे में वेस्टर्न डिजिटल ने इस्तेमाल में आसान और तेज़ स्टोरेज सलूशन्स के लिए सशक्त पेन ड्राइव की ये नयी रेंज पेश की है जिसमें जी भरकर कंज़्यूमर अपना डाटा सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकता है.
सैनडिस्क ने पेन ड्राइव की तीन नयी रेंज पेश की है जिसमें यूएसबी टाइप सी और टाइप ए उपकरणों के लिए 2 इन वन फ़्लैश ड्राइव है. इसमें फाइलें 100 एमबी पर सेकंड की रीड स्पीड से ट्रांसफर की जा सकती हैं. इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज कपैसिटी है। सैनडिस्क एप्प के साथ फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट का आटोमेटिक बैकअप ले सकते हैं। इसमें रेस्क्यू प्रो डीलक्स सॉफ्टवेयर के साथ डेलीट हो चुकी फाइलों को रिकवर कर सकते हैं.
सैनडिस्क ने दूसरी रेंज अल्ट्रा ड्यूल ड्राइव गो यूएसबी टाइप सी और मल्टी कनेक्टर फ़्लैश ड्राइव पेश की है। इसमें स्टोरेज कपैसिटी 128 से लेकर एक टीबी तक है। ये स्मार्टफोन्स, टेबलेट और कंप्यूटर को धीमा किये बिना ऐक्सेस किया जा सकता है. इसका ड्यूल परपज़ स्वाइवाल डिज़ाइन सफर के दौरान कनेक्टर को सुरक्षित रखने में मददगार है. इसमें भी ऑटोमैटिक बैकअप लिया जा सकता है. जहाँ तक कीमत की बात है तो 1109 रूपये से इसकी शुरुआत होती है.
सैनडिस्क की तीसरी रेंज अल्ट्रा ड्यूल ड्राइव लक्स यूएसबी टाइप-सी फ़्लैश ड्राइव है. ये पेन ड्राइव मेटल केस में हैं और यूएसबी टाइप सी स्मार्ट फ़ोन्स, टेबलेट, मैक और कंप्यूटर में फाइलों को हाई स्पीड से ट्रांफर करने में मदद करती हैं. ये एक टीबी तक स्टोरेज क्षमता में आती हैं. ट्रांसफर स्पीड 400 एमबी पर सेकंड की है, ऑटोमैटिक बैक अप है, इसमें आपको गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर मिलेंगे। 64 जीबी के लिए इनकी कीमत 749 रूपये से शुरू होती है.