विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में वेस्टइंडीज ने खोला खाता
दुबई: वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह से वेस्टइंडीज ने 40 अंकों के साथ अपना खाता भी खोला है।
टीम इंडिया 9 में से 7 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत के 360 अंक हैं और वह इस तालिका में टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 में से 7 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, क्योंकि उसके प्वाइंट (296) भारत से कम हैं।
तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने 7 में से 3 मैच जीते हैं, जिससे उसके 180 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड 10 में से 5 मुकाबले अपने नाम कर 146 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर है। बात अगर पाकिस्तान (140 अंक) और श्रीलंका (80 अंक) की करें, तो ये टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।