पश्चिम बंगाल : मुफ्त कम्बल पाने के चक्कर में तीन लोगों ने गंवाई जान
दिल्ली:
पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में बुधवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें राज्य के नेता प्रतिपक्ष भाजपा के सुभेंदु अधिकारी शामिल हुए थे. उस कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है. जबकि कई महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के बाद घायलों के साथ भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, टीएमसी के धनरंजन सिंह आदि जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मौके पर सन्नाटा छाया हुआ है. अस्पताल में जो लोग पहुंचे हैं. वह भी कुछ नहीं कह रहे हैं. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना है कि घटना के समय वह लोग वहां मौजूद नहीं थे. टीएमसी नेता वी. शिवदासन दासू ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा हुआ है. फिलहाल राहत कार्य पर जोर दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मामले पर नजर बनाये हुए हैं, घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक, कंबल वितरण कार्यक्रम में 5 हजार कंबल बांटे जाने थे. ऐसे में लोगों को नियंत्रण करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इस कारण वहां भगदड़ मच गई. बताया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर बहुत कम संख्या में पुलिसकर्मी और सिविक वॉलिंटियर थे. वहीं इस हादसे को लेकर टीएमसी शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हो गई है. उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पता चला है कि बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया.