पश्चिम बंगाल भाजपा की युवा नेता लाखों की कोकीन के साथ गिरफ्तार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की चुनावी सरगर्मियों के बीच कोलकाता में शुक्रवार की शाम भाजपा की एक युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया है. इस नाटकीय घटनाक्रम में बंगाल भाजपा युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी को उनके पर्स और कार में सीट के नीचे कई लाख की कीमत वाली कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पामेला गोस्वामी के साथ संगठन में उनके सहयोगी प्रबीर डे भी मौजूद थे उनको भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने अचानक मारा छापा
खबर के अनुसार शुक्रवार की शाम को न्यू अलीपुर क्षेत्र में जब गोस्वामी और उनके सहयोगी एनआर एवेन्यू के एक कैफे की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने अचानक छापा मारा और उनकी कार को रोककर सर्च करना शुरू कर दिया, सर्च के दौरान पामेला के पर्स और कार की सीट के नीचे 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई. इसके तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अंगरक्षक भी गिरफ्तार
गोस्वामी के अंगरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भी उसी कार में था. बीजेपी के सम्यक भट्टाचार्य ने कहा, “कानून अपना काम करेगा लेकिन क्या किसी ने कार में कोकीन डाल दी थी?
भाजपा का असली चेहरा
उधर, तृणमूल कांग्रेस की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “मुझे शर्म महसूस हो रही है कि बंगाल में भी ऐसा कुछ हो सकता है. बंगाल में यह भाजपा की उभरती हुई असली तस्वीर है.