महाराष्ट्र में शुरू होंगी अंतर जिला बस सेवा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य परिवहन निगम को अंतर जिला बस सेवा को फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है। 20 अगस्त, गुरुवार से राज्य भर में यह बस सेवाएं आम जनता के लिए शुरू हो जाएंगी।

राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि एसटी बस के शुरू होने से राज्य के लाखों लोगों को गणपति के त्योहार में सहूलियत मिलेगी। वहीं, दिल्ली साप्ताहिक बाजार को ट्रायल के आधार पर फिर से खोलने को अनुमति दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उप राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गयी थी।