बुनकरों, दस्तकारों ने कांग्रेस को सिखाया सबक: मोमिन अंसार सभा
टीम इंस्टेंटखबर
मोमिन अंसार सभा और राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने कहा है कि यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह दुर्दशा इसलिए हुई कि उसने बुनकरों और दस्तकारों के साथ राजनीतिक धोखेबाज़ी की जिसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ा.
अकरम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी के साथ चुनावी समझौता किया था जिसमें लगभग दो दर्जन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लड़ाने की बात कही गयी थी लेकिन चुनाव आते आते कांग्रेस पार्टी उस चुनावी समझौते से मुकर गयी जिससे बुनकर और दस्तकार समाज में काफी नाराज़गी फ़ैल गयी और उसने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का फैसला किया जो आज नतीजों के रूप में सामने है. कांग्रेस पार्टी सात सीटों से दो सीटों पर सिमट गयी और ज़्यादातर स्थानों पर उसके उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गयी.
अकरम अंसारी ने कहा कि मायावती आज कह रही हैं कि मुसलमानों ने बसपा को वोट नहीं दिया, मैं पूछता हूँ कि उनका दलित वोट कहाँ गया जो उन्हें इस बार सिर्फ एक सीट ही प्राप्त हुई ?
अकरम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस की धोखेबाज़ी के बाद मोमिन अंसार सभा की अपील पर बुनकर और दस्तकार समाज ने समाजवादी पार्टी को अपना भरपूर समर्थन दिया जिसने समाजवादी पार्टी की सीटों को लगभग तीन गुना बढ़ाने में भरपूर मदद की, अकरम अंसारी ने इसके लिए संगठन के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और सदस्यों को शुक्रिया भी अदा किया।