पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद हम गँवा चुके थे मैच: मोर्गन
अबु धाबी: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि शुरुआत से ही मैच टीम के हाथ से निकल गया था।
कोलकाता की मुंबई के खिलाफ शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके चार विकेट मात्र 42 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि मोर्गन ( नाबाद 39) और पैट कमिंस (नाबाद 53) रन की बदौलत वह 148 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी लेकिन मुंबई ने आठ विकेट से यह मुकाबला जीता। मोर्गन इस मैच से ठीक पहले ही दिनेश कार्तिक की जगह कोलकाता के कप्तान बने थे लेकिन उनकी कप्तानी के पहले मुकाबले में ही टीम को हार झेलनी पड़ी।
मोर्गन ने कहा, “चार-पांच विकेट गिरने के बाद हमारे हाथ से मैच शुरुआत में ही निकल गया था। हालांकि चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में हम कामयाब रहे लेकिन जिस तरह मुंबई की टीम खेल रही थी उन्हें रोकना कठिन था। खिलाड़ियों ने कोशिश की लेकिन स्कोर बोर्ड पर हम ज्यादा रन नहीं खड़े कर सके।”
उन्होंने कहा, “हमारी टीम में नंबर चार, पांच और छह पर अनुभवी बल्लेबाजी क्रम है। हमने परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की। लेकिन हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके जिसके कारण हार झेलनी पड़ी।”