भारत के खिलाफ मैच में हम अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहते: मोहम्मद रिज़वान
अदनान
UAE में होने वाले टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को होना है, ज़ाहिर है इस ब्लॉक बस्टर मुकाबले पर हाइप होना ज़रूरी है. चूंकि दोनों ही देश अब ICC मुकाबलों में नज़र आते हैं इसलिए इनदोनों देशों के क्रिकेट फैंस के साथ पूरी दुनियाए क्रिकेट के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एक मैच से कहीं बढ़कर होता होता लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ऐसा नहीं मानते।
रिजवान कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर जो हाइप बनाई जाती है वह सोशल मीडिया पर ज्यादा होती है क्योंकि दोनों टीमों के बीच मैच ऐसा ही है जैसे कि अन्य किसी दो टीमों के बीच मुकाबला चल रहा हो।
मोहम्मद रिजवान का यह भी मानना है कि UAE में खेलने से पाकिस्तान को फायदा मिलने की बातों में कोई दम नहीं है. गौरतलब है कि यूएई एक लम्बे समय तक पाकिस्तान का होम ग्राउंड रहा है क्योंकि दूसरे मुल्कों की टीमें पाकिस्तान में खेलने से इंकार करती थीं.
रिजवान ने वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि मैं कभी भी ऐसा नहीं सोचता कि कोई भी टीम, उसमें पाकिस्तान भी शामिल है, को किसी तरह का खास फायदा यूएई में होने जा रहा है या फिर कहीं और भी होने जा रहा है।
रिजवान कहते हैं कि हम लोग यूएई में काफी लंबे समय से खेलते रहे हैं लेकिन मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं करूंगा कि वो होम ग्राउंड है, क्योंकि वहां की जो पिचे हैं वह मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी से बनाई जाती थी या फिर दुनिया के अन्य भागों से मिट्टी आती थी।
रिजवान कहते हैं हम भारत के खिलाफ मैच में अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहते क्योंकि हमने पहले भी ऐसा किया है और नतीजा अच्छा नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि ICC वर्ल्ड कप मुकाबलों पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अभी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है. अबतक खेले गए सभी 12 मुकाबले भारत की झोली में गए हैं.