धर्मशाला:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की है। लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश (158/4) ने आसानी से 157 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 34.4 ओवर में हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज (57) और नजमुल होसैन शांतो (59) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। शांतों नाबाद रहे। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास भी 13 रन के निजी स्कोर पर फारुकी के शिकार बने।

टीम ने 6.4 ओवर में 27 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। लेकिन इसके बाद मेहदी और शांतो ने पारी को संभाला और शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। बांग्लादेश की इस जीत में कप्तान शाकिब अल हसन ने 14 रनों का योगदान बल्ले से दिया तो गेंदबाजी में तीन (30/3) अहम विकेट लिए। मुश्फिकुर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।