ऐसा करने वाले पहले डेब्यूटांट बल्लेबाज़ बने वाशिंगटन सुंदर
नई दिल्लीः वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर, ये दो नाम आज भारतीय क्रिकेट फैंस की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इन्होंने गाबा के तीसरे दिन 7वें विकेट के लिए 123 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इन दोनों ने गाबा के मैदान पर सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी की। दोनों ने अपने अर्धशतक लगाए और भारत ने इनके योगदान के बूते पहली पारी में 336 रन बनाए। एक समय भारतीय पारी 250 रनों पर ही मुश्किल से जाती हुई दिखाई दे रही थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे।
यह 2017 के बाद से सुंदर का पहला फर्स्ट क्लास गेम था। वे एक टी20 विशेषज्ञ ही माने जाते थे लेकिन उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच के दौरान ना केवल तीन विकेट लिए (पहली पारी में) बल्कि अर्धशतक भी अपने नाम किया। सुंदर ने 144 गेदों पर 62 रनों की पारी खेली और 7 चौके व एक छक्का लगाकर आउट हुए।