वॉर्नर की चोट ने बढ़ाई सनराइजर्स की परेशानी
नई दिल्ली। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जिस तरह से अपनी इंजरी को लेकर बयान दिया था, उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी आईपीएल सीरीज में वह शायद नहीं खेल पाएं। दरअसल वॉर्नर ने कहा था कि उन्हें ग्रोइन इंजरी से उबरने में तकरीबन 9 महीने लग सकते हैं, जिसके बाद अकटलें शुरू हो गई थीं कि क्या वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की अगुवाई कर पाएंगे या नहीं। लेकिन इन अटकलों के बीच डेविड वॉर्नर ने साफ किया है कि वह आईपीएल में खेलेंगे।
डेविड वॉर्नर ने ट्वीट करके लिखा, मैंने जो बयान दिया था उसके बारे में मैं कहना चाहता हूं कि मैं 4 मार्च 2021 से एनएसडब्ल्यू की ओर से खेलने जा रहा हूं। मैं तकरीबन 100 फीसदी ठीक हूं, अगले हफ्ते मैं वापस फील्डिंग करूंगा और खुद की रफ्तार वापस हासिल करूंगा, थ्रो करूंगा, पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल भरे थे,उस वक्त मुझे गेंद फेंकने में भी दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब मैं ठीक हो रहा हूं। हालांकि ग्रोइन को पूरी तरह से ठीक होने में 6-9 महीने लग सकते हैं और हेल्थ एक्सपर्ट इसपर लगातार काम कर रहे हैं।
बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और टीम के कप्तान हैं। ऐसे में जिस तरह से वॉर्नर के चोटिल होने की खबर सामने आई थी, उसके बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा। माना जा रहा था कि उनकी गैर मौजूदगी में केन विलियम्सन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन वॉर्नर के ताजा बयान के बाद टीम मैनेजमेंट को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी।