नोडल अधिकारी के औचक निरीक्षण में कोविड अस्पताल मे नदारद मिले वार्ड ब्वाय व स्वीपर
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने भ्रमण कर साप्ताहिक लाॅकडाउन का जायजा लिया और शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन का जनपद में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी साप्ताहिक लाॅकडाउन का जायजा लेने के दौरान श्री कुमार ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से लाॅकडाउन हेतु निर्गत गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मार्गो/चैराहों पर पुलिस जवान निगरानी करते नजर आये।
नोडल अधिकारी कुमार द्वारा मेडिकल कालेज स्थित एल-2 हास्पिटल, एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक, रिसिया एवं नान कोविड एल-1 मिशन हास्पिटल का भी आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एल-2 के निरीक्षण के दौरान डाॅ. राजदीप सिंह ने बताया कि 42 भर्ती मरीजो मे 1 मरीज को आज ही मेयो हास्पिटल बाराबंकी एल-3 में रेफर किया गया है।
वही एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक, रिसिया के निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वाय शिव नरायन एवं स्वीपर दयाराम अनुपस्थित पाये गये। जिस पर नोडल अधिकारी सभी अधिकारी व कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये। हास्पिटल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के लाइजन आफिसर पंकज शर्मा, नोडल डाॅ. जुबेर अहमद एवं डाॅ. विप्रा पाण्डेय, डाॅ. आरती मिश्रा समेत चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।