इजराइल- फिलिस्तीन में फिर छिड़ा युद्ध
दिल्ली:
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से युद्ध छिड़ गया है। खबर है कि गाजा स्थित संगठन हमास ने पांच हजार से ज्यादा रॉकेट इजराइल पर दागे हैं। वहीं इजराइल ने भी युद्ध का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हमास ने खासतौर पर दक्षिण और मध्य इजराइल को निशाना बनाया है। हमास ने सैन्य कैंप पर हमला किया है। खबर ये भी है कि हमास ने कई इजराइली सैनिकों को बंधक भी बनाया है।
इज़राइल विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है। यरूशलेम सहित पूरे इज़राइल में नॉन-स्टॉप रॉकेट सायरन बज रहे हैं। इजराइल हमास आतंकी संगठन द्वारा की जा रही आतंकी घुसपैठ की चपेट में है।हम अपनी सुरक्षा के लिए सब कुछ करेंगे।
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” है। डेफ के मुताबिक, इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए हमास ने इजरायल में शनिवार तड़के पांच हजार रॉकेट दागे हैं।
गौरतलब है कि हमास आतंकवादी समूह के सत्ता में आने के बाद 2007 से इस्राइल ने गाजा पर गंभीर नाकाबंदी लगा दी है। फिलिस्तीनी उग्रवादियों और इस्राइल के बीच पिछले 16 साल में कई बेहद विनाशकारी युद्ध हो चुके हैं। सितंबर में बढ़े तनाव के बाद गाजा ने इस्राइल पर नए सिरे से दर्जनों रॉकेट दागे। तनाव को देखते हुए इस्राइल ने दो सप्ताह के लिए गाजा से जुड़े श्रमिकों के लिए सीमा बंद कर दी