सीतापुर
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने ” लक्ष्य गांव-गांव की ओर” अभियान के तहत सीतापुर के पीसावां क्षेत्र के गांव खोजेपुर में एक कैडर कैंप का आयोजन किया। कैडर के बाद लक्ष्य कमांडरों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली।

एक दूसरे को जगाओ सामाजिक क्रांति खड़ी हो जायेगी। सामाजिक क्रांति लोगों की जागरूकता पर टिकी होती है अगर समाज के लोग जागरूक हैं तो उनकी सामाजिक स्थिति अच्छी होगी, वे एकजुट होंगे और अगर जिस समाज में सामाजिक जागरूकता नही है तो उस समाज के लोग बिखरे हुए होते हैं उनके अधिकारों का हनन होता है वे कमजोर बने रहते हैं उनमें सामाजिक जागरूकता अभियान का अभाव होता है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही।

उन्होंने कहा कि एकजुट हो जाओ तो सामाजिक क्रांति हो जायेगी अर्थात स्थिति में बदलाव आ जायेगा।

लक्ष्य की इस टीम में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, एड. रजनी सोलंकी, देवकी बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, लक्ष्य युथ कमांडर जितेंद्र कुमार गौतम, इब्राहिम व अहिबरन गौतम शामिल रहे।