इंग्लैंड में एयरपोर्ट से डिपोर्ट किये गए वहाब रियाज़
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से क्रिकेट के सबसे अनोखे प्रारूप में आयोजित कराये जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले संस्करण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और दुनिया भर से खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनने के लिये इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी 100 बॉल प्रति पारी के प्रारूप में खेले जाने वाले इस मैच का हिस्सा बनने के लिये इंग्लैंड पहुंचे लेकिन उनके पास वर्क पर्मिट के तहत वीजा नहीं होने के चलते एयरपोर्ट से ही पाकिस्तान के लिये डिपोर्ट कर दिया गया। द हंड्रेड के पहले संस्करण में वहाब रियाज ट्रेंट रोकर्स की टीम का हिस्सा बने हैं।
वहाब रियाज को वीजा में की गई अपनी गलती के बारे में पता चल गया है और अब वो अपने देश पहुंचकर एक बार फिर से वर्क परमिट के तहत मिलने वाले वीजा के लिये आवेदन करेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बनने वाले इस बॉलर को ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया है जिन्होंने इस सीजन न खेलने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि इस लीग का आगाज 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच खेला जायेगा जिसमें 8 शहरों की अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। इसमें बर्मिंघम, कार्डिफ, लीड्स, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, साउथैमप्टन और लंदन की दो टीमें शामिल हैं। वहाब रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने आई टीम में जगह नहीं दी है।
पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट की शर्मनाक हार दी। वहाब रियाज ने खुद को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाये थे। रियाज का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना पाता है तो उसे सवाल पूछने का अधिकार है। वहाब रियाज का मानना है कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को न जाने सीनियर खिलाड़ियों से क्या परेशानी है, शायद वो उनकी हर बात पर सिर नहीं हिलाते इसीलिये।
पाकिस्तान सुपर लीग में वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी के लिये 11 मैचों में 23.44 की औसत से 18 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 8.97 का रहा तो वहीं पर इकॉनमी रेट 8.60 का रहा। वह पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं, जिन्होंने 64 टी20 मैचों में 94 विकेट हासिल किये हैं।