विशाखापत्तनम गैस लीक: सड़कों पर बिखरे पड़े हुए हैं लोग
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई।
वहीं, इस जहरीली गैस से करीब 1000 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे।
गैस के रिसाव की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें ये दर्दनाक मंजर दिखाई दे रहा है-
गैस रिसाव की घटना सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे, मगर आंखों में जलन और गैस की तीखी गंध को सहन करने में असमर्थ लोग सड़कों पर ही गिर गए।
गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इस हादसे के बाद अफरातफरी में लोग पैदल ही सांस में शिकायत जैसी दिक्कतों को बताने वालों को लोगों को अस्पताल लेकर जाते।
इस गैस के रिसाव के बाद न केवल मनुष्यों को ही दिक्कत होती दिख रही है बल्कि जानवरों में भी इसका असर दिखने लगा।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
इस जहरीली गैस का असर इतना ज्यादा था कि जो लोग घटना के समय जहां थे वहीं, बेहोश होकर गिर गए।