अदनान
विराट कोहली अगले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी नहीं करेंगे. आरसीबी ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले कोहली ने कहा था कि वह अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.

कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते कहा कि यह आईपीएल आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका आखिरी होगा हालांकि वे इस टीम की ओर से खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, “मुझमें भरोसा करने और साथ देने के लिए मैं आरसीबी के सभी समर्थकों का शुक्रिया कहता हूं. मुझे एक जरूरी ऐलान करना है. आज शाम को मैंने टीम के साथ बात की और उन्हें बताया कि यह मेरा आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल होगा.”

उन्होंने कहा, “आज शाम को ही मैनेजमेंट से बात की. कुछ समय से यह बात मेरे दिमाग में चल रही थी. हाल ही मैंने भारत की टी20 कप्तानी भी छोड़ी है. ऐसा वर्कलोड के चलते किया है क्योंकि पिछले कुछ सालों में यह काफी रहा है. आरसीबी एक बदलाव से गुजरने वाली है क्योंकि अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है. मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता.”