विराट ने बताया, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कौन करेगा ओपनिंग
पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर यहां सोमवार को कहा कि रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में रोहित के साथ पारी की शुुरुआत की थी, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित और शिखर की पुरानी जोड़ी ही पारी शुरू करेगी। उन्होंने कहा, ‘ जहां तक ओपनिंग साझेदारी का संबंध है शिखर और रोहित निश्चित रूप से पारी शुरू करेंगे। जब बात एकदिवसीय क्रिकेट की होती है तो मुझे नहीं लगता कि दोनों बल्लेबाजों के एक साथ पारी शुरू करने को लेकर कोई संदेह है।
पिछले कुछ वर्षाें में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कुछ युवा खिलाड़ी पहली बार एकदिवसीय फॉर्मेट में अपनी चुनौती रखेंगे, इसलिए मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि ये युवा खिलाड़ी किस तरह इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ अपनी चुनौती रखेंगे। ‘
32 वर्षीय भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि लोकेश राहुल पर टीम प्रबंधन को पूरा भरोसा है, हालांकि टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में एकादश से बाहर रखा गया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह पांचवें नंबर पर अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।
विराट ने साथ ही कहा, ‘ जब कोई खिलाड़ी किसी कठिन दौर से गुजरता है तो उसका मतलब यह नहीं है कि वह खेलना भूल गया है। मेरा मानना है कि क्रिकेट में बल्लेबाजों का काम गेंद को देखना और उस पर हिट करना है। इसके बाहर यदि कभी और कोई बात होती है तो वह सिर्फ बकवास है। हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उन्हें मानसिक मजबूती देना चाहते हैं।