विराट ने किया खुलासा, टीम में चयन के लिए मांगे गए थे पैसे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने देश के शीर्ष फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट पर बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने बताया कि एक समय स्टेट क्रिकेट टीम में उनके चयन के लिए पिता से पैसे मांगे गए थे।
कोहली उस वक्त अच्छे फॉर्म में थे। स्टेट क्रिकेट से एक शख्स ने विराट कोहली के पिता से कहा कि सेलेक्शन की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ और भी करना होगा, जिसका साफ संकेत पैसे से था।
विराट के पिता ने साफ कर दिया था कि अपने दम पर जो उनका बेटा कर लेगा, वो ठीक है। मगर पैसे देकर ऐसे नहीं खेलना। इसके बाद कोहली बहुत रोए, लेकिन पिता ने कहा “वो करो, जो कोई नहीं कर रहा।”
फिटनेस को लेकर खुद में आए परिवर्तन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह इसका श्रेय अपने आप को नहीं देंगे। कोहली ने कहा, ‘‘यह (फिटनेस और प्रशिक्षण) मेरे लिए सब कुछ है, मैं इसका श्रेय खुद नहीं लूंगा। मेरे करियर को अगले स्तर तक ले जाने का श्रेय शंकर बासु को जाता है।’’
कोहली ने फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कप्तान से कहा, ‘‘वह (बासु) आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलूर) में एक प्रशिक्षक थे, उन्होंने मुझे वजन उठाने के लिए कहा। मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे पीठ दर्द की शिकायत थी। यह मेरे लिए बिल्कुल नया था। लेकिन मुझे तीन हफ्तों के भीतर जो परिणाम मिला वह चकित करने वाला था।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने मेरे आहार पर काम किया, मैंने ध्यान देना शुरू किया कि मेरे शरीर के साथ क्या हो रहा है। जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी शारीरिक बनावट के कारण मुझे अपने शरीर पर दो या तीन बार काम करना पड़ेगा। मैं वही कर रहा हूं जो मेरे करियर के लिए जरूरी है।’’