प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपा खो बैठे विराट, क्या दबाव में हैं?
दुबई से विराट
विराट कोहली कूल तो पहले भी नहीं थे मगर इन दिनों वह गुस्से में ज़्यादा रहते हैं, शायद कुछ दबाव में हैं और अब ये दबाव गुस्सा बनकर पत्रकारों पर फूट रहा है. कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आज हुई प्रेस कांफ्रेंस में वह एक पत्रकार पर उस समय भड़क उठे जब उसने उनसे कप्तानी छोड़ने पर सवाल कर लिया।
इस सवाल पर विराट कोहली काफी गुस्सा हो गए. विराट कोहली ने कहा कि मुझे जो कहना था मैं पहले ही कह चुका हूं, लेकिन आपको बार-बार उसमें झांकना है तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. मैं सच्चाई के साथ सबकुछ लोगों को पहले ही बता दिया है, लेकिन अगर लोगों को लगता है कि अभी भी कुछ है तो ये ऐसा बिल्कुल नहीं है.’
विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा पूरा फोकस मैच पर और वर्ल्डकप पर है, ऐसे में फिर भी लोग कुछ ना कुछ निकालना चाहते हैं जो है ही नहीं तो मैं ऐसी चीज़ों को बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं मानता हूं.
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वो इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन इसकी उम्मीद भी लगाई जा रही थी.
बता दें कि विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है.