अदनान
भारतीय कप्तान विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जिनके लिए सारे रिकॉर्ड छोटे पड़ रहे हैं, वह एक से एक धुरंधरों के कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रहे है, लेकिन नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने पूर्व कप्तान धोनी का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा जिसे वह कभी याद रखना नहीं चाहेंगे।

जी हाँ! नॉटिंघम टेस्ट में विराट कोहली खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उनका विकेट लिया जेम्स एंडरसन ने लिया. इसके साथ ही विराट कोहली के नाम एक घटिया रिकॉर्ड हो गया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा.

विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी जो कोहली की कमजोरी है. इस पर भारतीय कप्तान ने इनस्विंग गेंद के हिसाब से बल्ला चलाया लेकिन गेंद बाहर निकली और बल्ले को छूती हुई जोस बटलर के दस्तानों में समा गई.

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को नौवीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है. कोहली सबसे ज्यादा एंडरसन का शिकार बनने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. उनके अलावा गौतम गंभीर भी नौ बार एंडरसन का शिकार बने. वहीं इंग्लिश गेंदबाज ने सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा 12 बार आउट किया था. इसके बाद धोनी का नाम है जो 10 बार एंडरसन की गेंद पर आउट हुए.