शतकों के सूखे की भरपाई कर रहे हैं विराट
स्पोर्ट्स डेस्क
विराट कोहली अब अब उस शतकों के सूखे की भरपाई करने में लगे हुए हैं जो करीब साढ़े तीन साल तक चला था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार पारी खेलते हुए शतक जमा दिया. तिरुवनंतपुरम में सीरीज के आखिरी मुकाबले में कोहली ने 85 गेंदों में 100 का आंकड़ा छू लिया. इस तरह कोहली अपने वनडे करियर के 46वें शतक तक पहुंच गए. खास बात ये है कि इस सीरीज में ये कोहली का दूसरा शतक है. कोहली की यह पारी आगे काफी विराट और अजेय रही. कोहली ने 110 गेंदों की इस पारी 166 रन ठोंके जिसमें 13 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे. भारत ने 5 विकेट पर 390 का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है.
नए साल के अपने पहले ही मैच में कोहली ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शतक ठोका था. ये नवंबर 2019 के बाद भारतीय जमीन पर किसी भी फॉर्मेट में उनका पहला ही शतक था. कोलकाता में वह इसे दोहराने में नाकाम रहे थे लेकिन तिरुवनंतपुरम में बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियों और ओपनरों से मिली बेहतरीन शुरुआत का फायदा उठाते हुए कोहली ने एक और सेंचुरी अपनी झोली में डाल ली.