विराट पर लटकी एक मैच के प्रतिबन्ध की तलवार, अंपायर से की थी बहस
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अंपायर के फैसले पर बहस करना भारी पड़ सकता है। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ बहस की थी। दरअसल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया था लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से रूट को थर्ड अंपायर ने आउट नहीं बावजूद इसके कि गेंद पैड पर लगने के बाद सीधे स्टंप पर जा रही थी, जिसकी वजह से विराट कोहली अंपायर के साथ बहस करते हुए देखे गए थे।
विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अंपायर्स कॉल पर आपत्ति जाहिर करते हुए अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अंपायर से इसके लिए बहस भी की थी। थर्ड अंपायर ने जब अपना फैसला अंपायर्स कॉल की वजह से रूट के पक्ष में दिया तो कोहली नितिन मेनन पर नाराज हो गए।
विराट ने एकबार फिर तब नाराज़गी दिखाई जब अंपायर मेनन ने उन्हें पिच के डेंजर जोन में दौड़ने पर वार्निंग दी| अब जिस तरह से अंपायर के साथ विराट कोहली की बहस हुई उसकी वजह से कोहली पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार अगर खिलाड़ी अंपायर के फैसले के खिलाफ विरोध जाहिर करता है और उससे बहस करता है तो उसपर पेनाल्टी लगाई जा सकती है। खिलाड़ी पर या तो फाइन लगाया जा सकता है या फिर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। कप्तान विराट कोहली के खिलाफ अगर इस बार कार्रवाई होती है तो उनके खिलाफ लेवल 1 या लेवल 2 के अपराध का चार्ज लगसकता है, जिसकी वजह से विराट कोहली को एक से चार डिमेरिट प्वाइंट दिए जा सकते हैं। कप्तान कोहली के खाते में पिछले दो साल में पहले से दो डिमेरिट प्वाइंट हैं, ऐसे में अगर उनके खाते में दो डिमेरिट प्वाइंट आते हैं तो विराट कोहली पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।
विराट कोहली के रवैये पर मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे डेविड लॉयड ने कहा कि विराट अंपायर से इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं और भीड़ को उकसा नहीं सकते हैं। उन्हें एक बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए,भारतीय खेमे से किसी को उनसे बात करनी चाहिए और मैच रेफरी को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए। यह सोच समझकर किया गया है और देखने में कतई अच्छा नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कोहली के इस अंदाज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आप ये नहीं कर सकते हैं, कोहली इतना शक्तिशाली हैं, आप अंपायर के खिलाफ इस तरह से बर्ताव नहीं कर सकते, यह सही फैसला नहीं है लेकिन बतौर कप्तान आप ये नहीं कर सकते हैं।