भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली की बहस मैदानी अंपायर से हो गई। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब अंपायर के एक फैसले से विराट कोहली निराश नजर आए। विराट कोहली ने बिना देर किए ही अंपायर के पास जाकर बात की और दोनों के बीच लंबे समय तक बहस होती रही।

दरअसल, ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को डेंजर जोन में दौड़ता देखकर उन्हें चेतावनी दी। जिसके बाद विराट कोहली नाराजगी जताते हुए अंपायर से कहा कि वह डेंजर जोन में नहीं थे। लेकिन नितिन मेनन ने उनकी बात को नहीं माना और इस गलती के लिए उन्हें पहली वॉर्निंग दे दी। हालांकि, वीडियो का रिप्ले देखने से पता चलता है कि विराट कोहली डेंजर जोन में दोड़ रहे थे।

वहीं पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली को मैदानी अंपायर पर भड़कते हुए देखा गया था। पहले टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर सीधा रन लेने के लिए भी पिच के बीच में दौड़ रहे थे। इस बात पर विराट कोहली बहुत नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में अंपायर नितिन मेनन से कहा, ‘ओए मेनन! सीधा रन भी बीच में भाग रहा है यार। क्या है ये?’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।