सबसे तेज़ 13 हज़ारी बने विराट
भारत-पाकिस्तान के बीच सोमवार को रिजर्व डे में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में किंग कोहली ने तूफान मचा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अपने चिर-परिचित अंदाज में कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। वह शुरू से ही लय में नजर आए और केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और धमाकेदार शतक ठोक डाला। कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और 94 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 122 रन ठोक डाले। इस शानदार पारी के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वह ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने 8 से लेकर 13 हजार तक सबसे तेज रन बनाए हैं। किंग कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 321 ईनिंग में ये रिकॉर्ड बनाया था। जबकि कोहली ने 267 पारियों में ये मुकाम हासिल किया।
विराट कोहली का ये वनडे में 47वां शतक रहा। जबकि इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 76वीं सेंचुरी जमाई। खास बात यह है कि ये प्रेमदासा स्टेडियम में उनका लगातार चौथा शतक भी है। 47 एकदिवसीय शतकों के साथ कोहली तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो शतक दूर हैं।
कोहली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब 13024 रन हो गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 18426 रन जड़े थे। कुमार संगकारा 14234 रन के साथ दूसरे, रिकी पोंटिंग 13704 रन के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या 13430 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। जल्द ही कोहली जयसूर्या और पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
किंग कोहली इसी के साथ वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली के नाम 4 शतक दर्ज हो गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर सनथ जयसूर्या हैं। जिन्होंने 6 शतक जमाए हैं। कोहली ने 4 शतकों के साथ कुमार संगकारा की बराबरी की।
कोहली ये शतक ठोकने के बाद दौड़ते हुए आए और हवा में बैट लहराकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया। कोहली की सेंचुरी पूरी होते ही स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।