टी20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहितको गेंदबाजी करना होगा बड़ा चैलेंज: हरिः रउफ
नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने बीते बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। इस प्रदर्शन के दम पर राउफ को पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम में भी जगह मिली। राउफ ने ऑस्ट्रेलिया में हुए बिग बैश लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और इस वजह से माना जा रहा है कि उन्हें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जरूर चुना जाएगा। राउफ ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा बड़ा चैलेंज साबित हो सकते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब राउफ से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज को वो अपने लिए सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘वैसे तो टूर्नामेंट में दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाज होंगे, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करना बड़ा चैलेंज होगा। उन दोनों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करना मेरे खुद के आत्मविश्वास के लिए बहुत अहम होगी।’ राउफ का मानना है कि उन्होंने बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए टी20 वर्ल्ड कप में भी वो ऐसा प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।
राउफ ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों को खुद पर हावी नहीं होने देता हूं, जिसकी वजह से मैं अच्छी गेंदबाजी कर पाता हूं। मैं स्टीव स्मिथ के खिलाफ बीबीएल में सफल रहा था, क्योंकि मैंने उन्हें दबाव में रखा था और खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया था।’ राउफ ने मेलबर्न स्टार्स की ओर से 10 मैच में 20 विकेट लिए थे। राउफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे।