गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों का वायरल वीडियो: राहुल ने पीएम मोदी को घेरा
टीम इंस्टेंटखबर
नए साल के मौके पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी से चीनी सैनिकों का वीडियो सामने आया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है. इस वीडियो के आने के बाद लोग एकबार फिर से सवाल पूछ रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि चीन को जवाब देना होगा, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए.
गौरतलब है कि चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने 1 जनवरी को चीनी सैनिकों का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि वे भारतीय सीमा के पास गलवान घाटी में चीन के नागरिकों को नए साल की बधाई दे रहे हैं.
वीडियो में चीनी सैनिक जहां खड़े हैं, उसके पीछे पहाड़ी पर चीनी भाषा में लिखा हुआ नजर आ रहा है, “कभी एक इंच जमीन नहीं देंगे.” वहीं चीन ने अपने सैनिकों का एक और वीडियो जारी किया, जिसमें चीनी झंडे को एक ड्रोन के जरिए तिब्बत के इलाके में फहराया जा रहा है. भारत ने आधिकारिक रूप से इन दोनों वीडियो पर कोई जवाब नहीं दिया है.
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है. चीन को जवाब देना होगा. मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!”
इससे पहले भी राहुल गांधी चीन को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अरुणाचल में चीन द्वारा कुछ जगहों के चीनी नाम रखे जाने की खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, “अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे. देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझबूझ व मज़बूत फ़ैसलों की ज़रूरत होती है. खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती!”