बंगाल में चौथे चरण के मतदान की हिंसक शुरुआत, CRPF ने चलाई गोली, चार की मौत
कूचबिहार: बंगाल में चुनाव हों और हिंसा न हो ऐसा तो अबतक नहीं हुआ. पिछले तीन चरणों में सिर्फ मामूली झड़पों की घटनाएं हुई थी मगर आज चौथे चरण में मतदान के दौरान भयानक हिंसा की कई खबरें सामने आ रही हैं. कूचबिहार के सितालकुची विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर सुबह करीब 11 बजे बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार झड़प में दोनों तरफ से बम और गोलियों का इस्तेमाल हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए CRPF की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. टीएमसी ने पांच लोगों के मरने की बात कही है. चुनाव आयोग ने इस पर रिपोर्ट मांगी है.
मिली जानकारी के अनुसार सितालकुची में जब भाजपा और TMC के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए तो तुरंत इसकी सूचना क्विक रिस्पॉन्स टीम को दी गई. टीम के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी की जिसमें चार लोगों की जान चली गई है.
वहीं इस मामले पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. टीएमसी सांसद डिरेक ओ ब्रायन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब आप सही तरीके से हमें हरा नहीं पा रहे हैं तो हमें गोलियां मार रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए ब्रायन ने कहा कि तुम्हारे आदेश के बाद ही चुनाव आयोग ने बंगाल पुलिस के DG और ADG को बदला था और उस इलाके के SP को भी बदला गया था जहां 5 की मौत हुई है.