पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी है. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर एक संदेश साझा करते हुए, भारतीय पहलवान ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने से अयोग्य घोषित होने के लिए अपने देश से माफी मांगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में निराशा जाहिर करते हुए लिखा कि ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गया, मुझे माफ कर देना.’

उन्होंने अपने से जुड़ी देश की उम्मीदों के टूटने पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि तुम्हारे सपने और मेरी हिम्मत सब टूट गए, अब मुझमें ताकत नहीं रही। फेयरवेल रेसलिंग का 2001 से 2024 तक का सफर यहीं खत्म होता है. विनेश फोगाट ने अपने संदेश के अंत में कहा कि मैं आप सभी का ऋणी हूं, मुझे माफ कर दीजिए।

ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गईं विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से संपर्क किया। विनेश फोगाट ने अंतिम स्थान पर खिसकाए जाने के खिलाफ अपील करते हुए दलील दी है कि वह रजत पदक पाने की हकदार हैं। खेल पंचाट की अंतरराष्ट्रीय अदालत कल फोगाट की अपील पर फैसला सुनाएगी।