दिल्ली:
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस समेत भारतीय गठबंधन की पार्टियां बिधूड़ी के बयान को अशोभनीय बता रही हैं और बीजेपी से कार्रवाई की मांग कर रही हैं. विपक्ष आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और अन्य विपक्षी सांसदों के खिलाफ की गई कार्रवाई का हवाला दे रहा है. बिधूड़ी विवाद में बीजेपी के दो नेता रविशंकर प्रसाद और हर्ष वर्धन भी सुर्खियों में आ गए हैं.

बिधूड़ी का वीडियो शेयर कर विपक्ष ने रविशंकर प्रसाद और हर्ष वर्धन को भी घेरने की कोशिश की है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस वक्त बिधूड़ी दानिश अली के खिलाफ शब्दों की मर्यादा लांघ रहे थे, ये दोनों नेता संसद में उनके आसपास मौजूद थे और हंसते नजर आए. हालांकि, इस पूरे मामले पर दोनों नेताओं ने सफाई देकर पल्ला झाड़ लिया है.

दरअसल, संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. इसी बीच बीएसपी सांसद दानिश अली ने टिप्पणी की. भाषण के दौरान दानिश अली की टिप्पणी सुनकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गये. चंद्रयान-3 पर अपने विचार रख रहे बिधूड़ी इतने गरम हो गए कि उन्होंने शब्दों की सारी सीमाएं लांघ दीं और दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया.

हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए अशोभनीय और असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया। जब तक कार्यवाही से गालियाँ हटाई गईं, तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था क्योंकि कार्यवाही का संसद टीवी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन भी बिधूड़ी के बगल में बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं.