World के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के साथ Vi ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश की जानी मानी टेलीकॉम service provider कंपनी वी यानि वोडा-आईडिया ने आज लखनऊ में 23000 से ज़्यादा नोटबुक्स का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ये सेंटेंस था VI be someones’ we जो logon mein समावेशन और एकजुटता का संदेश देता है. इस पहल का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जानेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया, जहां वी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, उम्मीद फाउन्डेशन, केयर एजुकेशन ट्रस्ट, आदिज्योति सेवा समिति और बाल शाश्वत फाउन्डेशन से 500 ज़रूरतमंद बच्चां सहित 700 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस- ‘बी समवन्स वी’ बनाया। इस रिकॉर्ड मेकिंग इवेंट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे और vi की इस पहल का पुरज़ोर समर्थन किया। उन्होंने एनजीओ के बच्चों और वी के कर्मचारियों के साथ कुछ समय बिताया और सभी को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके अलावा इस आयोजन में यूपी सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य मेयर लखनऊ सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं.
बता दें कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में इस्तेमाल हुई इन 23071 नोटबुक्स को वी उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय को दान में देगा। इस गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस बात पर रोशनी डालना है कि किस तरह एक नेटवर्क पूरे समुदाय को एकजुट करता है और मानवीय व सामजिक रिश्तों को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करता है। हालाँकि मौसम बहुत ख़राब था, बारिश भी हुई थी, इसके बावजूद सभी लोगों ने इस आयोजन को कामयाब बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी। आयोजन की समाप्ति पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक जज स्वप्निल डंगारिकर ने वी को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए कहा कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 2019 में 7674 नोटबुक्स के साथ बनाया गया, उस समय भी मैं निर्णायक था। आज एक बार फिर से मैंने देखा कि वोडाफोन आइडिया ने कितनी नोटबुक्स का इस्तेमाल कर यह रिकॉर्ड बनाया।