वी ने उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराए नौकरियों के लगभग 30,000 अवसर
भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपना के साथ साझेदारी में उत्तर प्रदेश में 30,000 से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए हैं। पिछले तीन महीनों में उपलब्ध कराई गई इन नौकरियों ने वी ऐप के ज़रिए रोज़गार के अवसर प्रदान कर भारत के स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाया है। वी ऐप में वी जॉब्स पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘अपना’ मौजूद है, जो वी के उपभोक्ताओं को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर सुनिश्चित करता है कि उनका रेज़्युमे शीर्ष पायदान के नियोक्ताओं तक पहुंचें। इससे वी के यूज़र्स को नियोक्ताओं के साथ जुड़ने में मदद मिलती है और उनके लिए नौकरी के इंटरव्यू की संभावना दोगुनी हो जाती है। यह प्रस्ताव वी के सभी उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क है। पिछले 3 महीनों में 10,000 से अधिक नियोक्ताओं ने यूपी में नौकरियों के विभिन्न अवसर अपलोड किए हैं। यूपी में नौकरी ढूंढने वाले उम्मीदवार अब वी-अपना की साझेदारी का लाभ उठा रहे हैं और यूपी में अपनी पसंद की हाइपरलोकल नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं। नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले ज़्यादातर उम्मीदवार लखनऊ, मेरठ और बरेली से हैं जिन्होंने टेली-सेल्स, फील्ड सेल्स और डिलीवरी जैसी नौकरियों में रुचि दिखाई है। उत्तर प्रदेश में युवाओं की पसंद की अन्य नौकरियों में शामिल हैं- अकाउन्टिंग एण्ड फाइनैंस; सॉफ्टवेयर एण्ड वेब डेवलपमेन्ट; बैक ऑफिस जैसे पियन, डिलीवरी; रेस्टोरेन्ट से जुड़ी नौकरियां जैसे स्टेवर्ड, किचन हेल्प; बीपीओ संबंधी नौकरियां जैसे टेली-कॉलिंग, टेली-सेल्स; मार्केटिंग की नौकरियां जैसे फील्ड सेल्स, डिजिटल और ऑनलाईन मार्केटिंग; बिज़नेस डेवलपमेन्ट आदि।