दिग्गज पूर्व तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग ने कमेंट्री से लिया संन्यास
अदनान
वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने लंबे कमेंट्री करियर को अब अलविदा कह दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक इस सीजन के बाद वो कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आएंगे। माइकल होल्डिंग पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अलग – अलग सीरीज और टूर्नामेंट्स के लिए काफी शानदार कमेंट्री की।
अपने करियर में जितने अच्छे वो क्रिकेटर थे उतने ही बेहतरीन कमेंटेटर्स भी शामिल हुए। माइकल होल्डिंग ने अपने कमेंट्री करियर की शुरूआत 1988 में की थी। माइकल होल्डिंग ने फ्रेंचाइज टी20 क्रिकेट में कमेंट्री करने का फैसला नहीं किया क्योंकि उनका मानना था कि ये असली क्रिकेट नहीं है। ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में अपनी कमेंट्री के लिए वो मशहूर हुए।