अगले कुछ महीने कोरोना के हिसाब से बहुत ख़तरनाक: बिल गेट्स
माइक्रो साफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि अगले चार से छह महीने कोरोना के हिसाब से बहुत ख़तरनाक सिद्ध हो सकते हैं।
बिल गेट्स ने कहा कि “इंस्टीट्यूट फार हेल्थ मेयरेक्स एंड इलूज़न” ने कोरोना के कारण कम से कम दो लाख और मौतों की बात कही है। वे कहते हैं कि अगर हम स्वास्थ्य नियमों का पालन करें तो किसी सीमा तक कोरोना से मौतों को रोका जा सकता है जिनमे सोशल डिसटेंसिंग और मास्क का लगाना शामिल है।
बिल गेट ने यह बात एसी हालत में कही है कि जब कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सिन बनाने के काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने इसी सप्ताह एनबीसी को दिये साक्षात्कार में यह संभावना जताई थी कि सन 2021 के वसंत के मौसम से अमरीका में स्थिति में सुधार होना शूरू होगा। बिल गेट्स के हिसाब से वसंत के मौसम से अमरीका में नाटकीय ढंग से स्थिति में परिवर्तन हो सकता है और कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो सकती है जिससे स्थिति सामान्य होने लगेगी।
बिल गेटस के अनुसार सर्दी का यह मौसम कोरोना के फैलाव की दृष्टि से ख़तरनाक हो सकता है जिसके बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी। इसी सप्ताह एक अन्य इन्टरव्यू में बिल गेट्स ने कहा था कि 2021 के गर्मी के मौसम में धनी देशों में अन्य देशों की तुलना में वैक्सीन अधिक आम हो सकती है जिसके कारण इन देशों में स्थिति सामान्य होने लगेगी। बिल गेट्स का कहना है कि आस्ट्रेलिया, सिंगापूर, हांगकांग और दक्षिणी कोरिया जैसे देशों ने कोरोना या कोविड-19 की रोकथाम में बहुत ही प्रभावशाली काम किया है।
वे कहते हैं कि इसके बावजूद कोरोना वायरस दुनिय में मौजूद रहेगा और सन 2022 के आरंभिक छह महीनों में स्थिति सामान्य होना मुश्किल है। इससे पहले अगस्त में भी बिल गेट्स ने कोरोना वायरस की समाप्ति के बारे में भविष्यवाणी की थी। बिल गेट्स के अनुसार अगर उनकी भविष्यवाणी सही सिद्ध हुई तब भी कोरोना से प्रभावित देशों के आर्थिक विकास और मलेरिया, पोलियो एवं एचआईवी जैसी बीमारियों के हिसाब से यह देश पीछे की ओर चले जाएंगे। बिल गेट्स कहते हैं कि कोरोना का मामला 5 वर्षों तक रह सकता है और इस दौरान हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता ही हमारी अन्तिम आशा होगी।