टीम इंडिया में प्रयोगों से भड़के वेंगसरकर
एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयोगों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. वेंगसरकर ने लिखा कि टीम अभी भी प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रही है. दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें खिलाया नहीं गया. रविचंद्रन अश्विन को भी कम खिलाया गया. टीम मैनेजमेंट को वर्ल्डकप के लिए बेस्ट प्लेइंग-11 ढूंढने के चक्कर में ऐसा करना पड़ रहा है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इस तरह के टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतना बहुत जरूरी होता है. आप किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन एशिया कप, वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट प्रयोग करने के लिए नहीं होते हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 स्टेज में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी. यहां पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और फिर श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दी थी. लगातार दो मैच हारकर टीम इंडिया एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. हालांकि, अंत में उसने अफगानिस्तान को 101 रनों से मात दी थी.